पुलिस ने एचपीएसईबी रेस्ट हाउस रामपुर में नगदी सहित धरे जुआरीरामपुर बुशहर/

पुलिस ने एचपीएसईबी रेस्ट हाउस रामपुर में नगदी सहित धरे जुआरी
रामपुर बुशहर/


रामपुर थाना में लवी मेला के चलते प्रतिदिन क्षेत्र में जुआ खेलने के मामले सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के विश्राम गृह में जुआ खेल रहे व्यक्तियों से1,47200 रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान भूपेश कुमार(44) पुत्र रोशन लाल निवासी बजुआ डाकघर मशनू , जय पाल सिंह (47) पुत्र सोहन लाल निवासी परेना डाकघर देवठी, प्रेम सिंह(47) पुत्र इंदर दास निवासी रंगोरी डाकघर शाहधार
तहसील रामपुर जिला शिमला। वहीं, दीप चंद (45) पुत्र गुलाब सिंह निवासी कुमराड़ा डाकघर कंथली , दीप लाल(46) पुत्र उतम सैन वीपीओ रानोल, सतीश कुमार(46) पुत्र बहादुर सिंह निवासी वीपीओ चिलाला, निश्भर (41)पुत्र भाग चंद निवासी बचारी डाकघर रानोल तहसील चिरगांव जिला शिमला। सुबाष चंद (39) पुत्र मोहन लाल गांव थड़ा डाकघर मुनीश तहसील रामपुर जिला शिमला।
राकेश हिमालयन (47)पुत्र भागमल गांव कन्याई डाकघर संधोल जिला मंडी। कुलवंत (38)पुत्र मेहर सिंह वीपीओ चिलाला, चुन्नी लाल(52) पुत्र प्रकाश चंद वीपीओ चिलाला तहसील चिरगांव जिला शिमला। मोहम्मद अफजल(45) पुत्र मोहम्मद शरीफ गांव चिड्यागर,गुलजार अहमद (47)पुत्र छगा गावल गांव चिड्यागर डाकघर व तहसील बानी जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर। राजेंद्र सिंह(43) पुत्र धरम सैन वीपीओ पेखा, प्रकाश चंद(47) पुत्र सुरम दास वीपीओ संदासाली तहसील चिरगांव जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 3,4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.