नोगली में जुआ खेलते पुलिस ने धरे जुआरी, नगदी की बरामद

नोगली में जुआ खेलते पुलिस ने धरे जुआरी, नगदी की बरामद

/रामपुर बुशहर…

रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के चलते जुआरियों का इजाफा हो रहा है। पुलिस ने जुआरियों की धर पकड़ के लिए शिकंजा कसा हुआ है, लेकिन फिर भी प्रतिदिन रामपुर क्षेत्र में ज्वारियों के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस टीम जुआरियों से हजारों रुपए से अधिक की नगदी बरामद कर रही है, फिर भी ज्वारियों के हौसले बुलंद है और वे जुआ खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं।रामपुर पुलिस टीम ने जुआरियों की घर पकड़ तेज कर दी है, लेकिन फिर भी जुआरियों में पुलिस का खौफ नहीं है और वे बिना डर के जुआ खेल रहे हैं। जिससे रामपुर क्षेत्र में ताश के पत्ते खेलने वालों में बढ़ोतरी हो रही है।पुलिस टीम जुआरियों को पकड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही है और उनसे नगदी भी बरामद कर रही है। इसी के तहत रामपुर थाना में जुआ खेलने का मामला सामने आया है। बताते चलें कि यह मामला रामपुर के तहत नोगली का है।
मिली जानकारी के मुताबिक नोगली में बीती रात को जुआरी अपने रिश्तेदार स्वर्गीय हीरालाल के कमरे में ताश के पत्ते खेल रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने उनके कब्जे से ताश की गड्डी और 10150 रूपये की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की। व्यक्तियों की पहचान जियालाल( 55 ) पुत्र धनीराम निवासी वार्ड नंबर 5 अपर लाहासा डाकघर रामपुर , मोहेन्द्र लाल (40) पुत्र देवी राम निवासी कुमसू , पृथ्वीराज (43) पुत्र परसराम निवासी करेरी व गोवर्धन सिंह(79) पुत्र जीवा नंद निवासी छलावत डाकघर भडावली तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 3,4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.