निरमंड में बूढ़ी दीवाली मेले का आगाज़ किया सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने: बोले ,निरमंड को घोषित करेंगे हेरिटेज विलेज,40 लाख से बनने वाली चंडी माता व्यवसायिक परिसर की आधार शिला रखी
/रामपुर बुशहर…
रामपुर बुशहर के तहत वजीर बाबडी के पास बने प्रकृति पार्क का सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने विधिवत रूप से आज उद्घाटन किया। तत्पश्चात रामपुर बुशहर के साथ लगते निरमंड में तीन दिन तक चलने वाले निरमंड के ज़िला स्तरीय “बूढ़ी दीवाली” मेले का आगाज़ प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने स्थानीय राम लीला मैदान में ज्योति प्रज्वलित कर के किया।इससे पूर्व कल रात को स्थानीय दशनाम जूना अखाड़े में रात की बुड्ढी दीवाली धूम-धाम से मनाई गई। लोग रात भर जलते हुए रोहटों के चारों ओर नाचते रहे। इस बीच कौरव और पांडवों के रूप में गड़िए और दानवों के आगमन पर पूरा दशनामी जूना अखाड़ा गूंज उठा।
आज सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने निरमंड में 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाली चंडी माता व्यवसायिक परिसर की आधार शिला भी रखी। उन्होंने निरमंड को हेरिटेज विलेज बनाने को लेकर भी जरूरी कदम उठाने को लेकर आश्वस्त किया, उन्होंने बताया कि हेरिटेज विलेज बनने से निरमंड में पर्यटन को बड़ावा मिलेगा। उन्होंने बागा सराहन से बठाड तक के बाइडल पाथ के निर्माण को 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक मोटर वाहन चलाए जाएंगे। जिससे निरमंड से कुल्लू की दूरी आधी रह जाएगी।
इस अवसर पर बीसीसी आनी के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा व एसडीएम मनमोहन सिंह ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का स्वागत एवम् अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुल्लू ज़िला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमार, नगर पंचायत निरमंड के सचिव हरि चंद शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी व पार्षदगण व नामित पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल खरगा,निरमंड के स्प्रिंग डेल स्कूल व स्काई स्मार्ट स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस बीच आज बांड नृत्य व शाम को रामलीला मैदान में लगी नाटी का लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मेला मैदान में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों व महिला रस्सा कसी का भी रिबन काट कर के उदघाटन किया। इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जितेंद्र शर्मा अध्यापक द्वारा निरमंड स्थित मंदिरों पर लिखित एक पुस्तक का भी विमोचन किया।