रामपुर के मुनिश में पलटी बस, सभी सवारियां सुरक्षित

रामपुर के मुनिश में पलटी बस, सभी सवारियां सुरक्षित

रामपुर बुशहर / संतोष शर्मा…

उपमंडल रामपुर के तहत मुनिश में गुरुवार को सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर की बस सड़क पर ही पलट गई। जोकि आज सुबह मुनिश से रामपुर की ओर बस संख्या एचपी 42 -0998 आ रही थी। जिसमें 25 यात्री सवार थे। जिसमें सभी सवारियां सुरक्षित है। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बस काफी समय से खराब चल रही थी, जिसे धक्के से ही चलाया जा रहा था। लेकिन रामपुर डिपो प्रबंधक का इस ओर कोई ध्यान नहीं था।
सूचना के मुताबिक आज जैसे ही चालक ने बस को स्टार्ट करना चाहा तो बस स्टार्ट नहीं हुई, जिस पर बस में बैठी सवारियों की मदद से धक्का लगाकर बस को स्टार्ट करने की कोशिश की। जैसे ही बस ने चलना शुरू किया तो बस चालक को ब्रेक न लगने का अंदेशा हुआ और 100 मीटर की दूरी पर ही बस चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया, जिस के कारण बस सड़क पर पलट गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि इस बस में 16 बच्चे और 5 से 7 बजुर्ग सवार थे। जिन्हें हल्की चोटें आई। स्थानीय लोगों व पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत से उन्हें बस से बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए तकलेच अस्पताल ले जाया गया है। वहीं स्थानीय निवासी मैनाराम गांव उरमन ने बताया कि रामपुर डिपो की एक ही बस इस रूट पर चलती है। जोकि शाम को रामपुर से वाया तकलेच होकर मुनिश पहुंचती है और सुबह मुनिश से रामपुर की ओर रवाना होती है। जिसमें स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों से यह बस खचाखच भरी होती है। एक ही रूट होने से वहां के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि फिर भी इस रुट पर खटारा बस लगाई गई है, जो जगह-जगह पर हांफती रहती है। जिस कारण आज यह बड़ा हादसा होने से टल गया है। उन्होंने कहा कि समय रहते बस की मरम्मत की होती तो आज यह हादसा ना होता। यह बहुत बड़ी लापरवाही परिवहन डिपो रामपुर की देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.