लूहरी जलविद्युत पररयोजना चरण-1 द्िारा 79िााँस्ितंत्रता दििस हर्षोल्लास से मनाया गया।
लूहरी जलविद्युत पररयोजना चरण-1 द्िारा बायल, पररसर में 79िााँ स्ितंत्रता दििस बड़े ही हर्षोल्लास
और ि़ेशभक्तत की भािना क़े साथ मनाया गया। इस अिसर पर पररयोजना प्रमुख श्री विि़ेक शमाा
द्िारा ध्िजारोहण कर समारोह की शुरुआत की गई। उन्होंऩे राष्ट्रध्िज को सलामी िी और स्ितंत्रता
स़ेनाननयों को याि ककया। ध्िज क़े सम्मान में सभी अधिकाररयों एिं कमाचाररयों ऩे राष्ट्रगान गाया।
इस समारोह मेंपररयोजना क़े अधिकारी/कमाचारी, दहम्पैस्को एिंअनुबन्ि कमाचारी उपक्स्थत रहें।
अपऩे संबोिन में पररयोजना प्रमुख ऩे ि़ेश की आजािी में योगिान ि़ेऩे िाल़े िीरों को याि करत़े हुए
कहा, “स्ितंत्रता दििस क़े िल एक पिा नहीं, बक्ल्क यह हमें हमाऱे कताव्यों और क्जम्म़ेिाररयों की याि
दिलाता है। लूहरी जल विद्युत पररयोजना राष्ट्र की ऊजाा सुरक्षा में एक महत्िपूणा कडी है और हम
इस दिशा में सतत प्रयासरत हैं।”पररयोजना प्रमुख ऩे सम्बोिन क़े िौरान पररयोजना की गनतविधियों
स़े भी अिगत कराया।
समारोह में पररयोजना क़े कमाचाररयों और उनक़े पररिारजनों द्िारा सांस्कृनतक कायाक्रम प्रस्तुत ककए
गए, क्जनमें ि़ेशभक्तत गीत, नृत्य और कविताएाँ शाममल थीं। सभी कायाक्रमों ऩे उपक्स्थत लोगों को
भािविभोर कर दिया।
लूहरी जलविद्युत पररयोजना चरण-1 (सतलुज जल विद्युत ननगम द्िारा संचामलत) दहमाचल प्रि़ेश
की एक प्रमुख ऊजाा पररयोजना है, जो आऩे िाल़े िर्षों में प्रि़ेश ि राष्ट्र की प्रगनत में योगिान ि़ेगी।
