द सुप्रभात रामपुर बुशहर 1 सितंबर
गोविंद बल्लभ पन्त मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय, रामपुर बुशहर के भूगोल विभाग में प्राध्यापकों तथा स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भूगोल विभाग की नई कार्यकारिणी (2025-26) का गठन किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ० अनुराधा नेगी कनैन एवं डॉ० जितेंद्र साहनी ,डॉ० सविता नेगी के निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ। इस सत्र में अध्यक्ष डॉ० सविता नेगी, मुख्य सलाहकार डॉ०अनुराधा नेगी कनैन एवं डॉ०जितेंद्र साहनी तथा स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थि सलाहकार होंगे । उपाध्यक्ष के पद पर महेश स्नातकोतर तृतीय सत्र, एवं कशिश बी०ए तृतीय वर्ष, मुख्य सचिव साहिल स्नातकोतर प्रथम सत्र, शशि बी०ए तृतीय वर्ष, सह सचिव अंकुश बी०ए तृतीय वर्ष गुरप्रीत कौर बी०ए द्वितीय वर्ष को नई कार्यकारिणी के रूप में नियुक्त किया गया। यह कार्यकारिणी सत्र 2025- 26 में भूगोल विभाग द्वारा करवाई जाने वाले गतिविधियों के लिए सजग एवं जिम्मेदार रहेगी।