रामपुर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस का आयोजन

रामपुर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस का आयोजन

रामपुर वन मंडल में आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। फ़ॉरेस्टर वेलफेयर एसोसिएशन और रक्त सेवा परिवार, रामपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई। प्रभागीय वन अधिकारी (DCF) रामपुर श्री गुर हर्ष सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह दिवस उन अधिकारियों और कर्मचारियों की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। विशेष रूप से IFS अधिकारियों श्री पी. श्रीनिवास (वीरप्पन द्वारा शहीद), श्री मणिकंदन (मानव–वन्यजीव संघर्ष में शहीद) और श्री संजय सिंह (खनन माफिया से संघर्ष में शहीद) को याद किया गया। HPFD के शहीदों में श्री अशोक कुमार व श्री कल्याण सिंह (आग बुझाते समय), श्री सुदेश दत्ता व श्री दौलत राम (गश्त के दौरान), श्री राजेश कुमार (आग में झुलसकर), श्री होशियार सिंह (रहस्यमयी परिस्थितियों में) और श्री हरीश कुमार शर्मा (सेवा के दौरान) शामिल हैं। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में यह भी याद दिलाया गया कि राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 1730 के खेजड़ली आंदोलन की स्मृति में मनाया जाता है, जब बिश्नोई समाज के 363 लोगों ने अमृतादेवी के नेतृत्व में पेड़ों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.