रामपुर बुशहर
बुशहर तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण संघ, रामपुर बुशहर के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने आज उपमंडल अधिकारी (नागरिक), रामपुर बुशहर से भेंट की।
भेंट के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों की संक्षिप्त जानकारी उपमंडल अधिकारी महोदय को दी तथा संघ की नई कार्यकारिणी का परिचय कराया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने उपमंडल अधिकारी को अवगत कराया कि संघ के अधीन वर्तमान में 15 से अधिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।
संघ ने यह संकल्प व्यक्त किया कि सभी संस्थान एकजुट होकर क्षेत्र में कौशल विकास, स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। संघ ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर संघ के प्रधान वीरेंद्र शर्मा उपप्रधान बाबू राम चौहान, सचिव गुरदास जोशी सह सचिव ललित चौहान कोषाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, संगठन सचिव प्रकाश डोगरा, प्रेस सचिव अजय नोगल सलाहकार राजेश्वर नेगी सहित एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

