विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस ने की अध्यक्षता

एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से सीएसआर नीति के तहत दिनांक 8.12.2025 को ग्राम पंचायत जगातखाना के चाटी गाँव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन से किया में संपन्न हुआ | इस स्वास्थ्य शिविर में सामान्य रोग,मेडिसन, नेत्र रोग, दन्त चिकित्सक व फिजियोथेरीपी विशेषज्ञों द्वारा जगातखाना एवं आस -पास की पंचायतों के 410 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जांच के उपरान्त निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई I
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस ने कहा कि एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा समय- समय पर रामपुर परियोजना की प्रभावित पंचायतों में इस प्रकार के सवास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है | और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य पंचायतों के लोगों को घर द्वार जा कर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना एवं लोगों को अपने सवास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करना है |
इस स्वास्थ्य शिविर में माननीय विधायक, कुल्लू सदर एवं अध्यक्ष एलएडीसी कुल्लू , श्री सुन्दर सिंह ठाकुर और उनके साथ हिमाचल प्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री बुधि सिंह ठाकुर, परियोजना प्रमुख, लुहरी परियोजना (चरण-1), जिला कुल्लू एवं निरमंड खंड के जन प्रतिनिधयों, प्रभावित पंचायतों के प्रधानों तथा रामपुर एच पी एस तथा लुहरी परियोजना (चरण-1) के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.