रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
ग्राम पंचायत कलेडा मझेवटी के वार्ड नंबर 3 में महिला मंडल ब्यूथंल के साथ काली माता मंदिर के इर्द-गिर्द साफ-सफाई की और महिला मंडल ब्यूथंल ने यह भी चर्चा की की मंदिर के आसपास जितनी जगह है उसमें हम सब मिलकर एक ग्राउंड का निर्माण करना चाहते हैं ।जिसमें कि आने वाले समय में हम नवरात्रों में भंडारा मंदिर के पास ही करा सके ।और मैं धन्यवाद करती हूं पूरी महिला मंडल का कि आप सभी इसी तरह से कार्य मिलकर करें ताकि वार्ड का विकास हो और साथ ही साथ आज मैं प्राइमरी स्कूल में जाकर भी कुछ निरीक्षण किया किस तरह से अध्यापक बच्चों को पढ़ाते हैं ।किस तरह से स्कूल भवन की हालत है। और है किस तरह से बच्चों को खाना खिलाया जाता है आज सभी महिलाओं के साथ कई विषय पर चर्चा हुई और धन्यवाद से करती हूं वार्ड सदस्य सरोज ठाकुर का भी जो हमेशा महिला मंडल के साथ सहयोग करते रहते हैं। और स्वयं सहायता समूह की भी सभी सदस्य ने इस कार्य में हाथ बटाया और मैं आशा करती हूं कि सभी महिलाएं इसी तरह से मिलकर कार्य करें। भारत माता की जय