बैठक संपन्न

  • रामपुर बुशहर l निशांत शर्मा
  • रामपुर उपमंडल के राजस्व अधिकारियों की एक बैठक एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में संपन्न हुई l इस बैठक में रामपुर उप मंडल के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यालय कानूनगो और क्षेत्रीय कानूनगो उपस्थित रहे l
    इस मौके पर एसडीएम ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर पर 3 /2 बिस्वा के सभी पात्र भूमिहीनों के प्रकरनो का निपटारा कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर 7 दिनों के भीतर उनके कार्यालय को भेजें l इसके अतिरिक्त तहसील उप तहसील पटवारखाना कानूनगो भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं l 2019 – 20 तक सभी जमाबंदी रिकॉर्ड रूम में दाखिल करने तथा लंबित निशानदेही, कानूनी तक्सीम, इंतकाल आदि का निपटारा अप्रैल माह के अंत तक पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं l उन्होंने पटवारी,कानूनगो को बिना अनुमति के स्थान ना छोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर आपदा के स्थानों पर जाएं l एसडीएम ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के मामले मामले प्राथमिक आधार पर समयबद्ध तरीके से निपटारा करने की और कोविड-19 से मृतक व्यक्तियों के परिजनों को राहत राशि देने की प्रक्रिया को पूरा करने के भी निर्देश दिए है l इसके अलावा एसडीएम ने राजस्व अधिकारियों को कहा है कि वह लोगों के राजस्व से संबंधित सभी प्रकार की सेवा सुचारु रूप और समय बद्ध तरीके से प्रदान किया जाए तथा इस इस बैठक में दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए l
    फोटो कैप्शन :
    एसडीएम बैठक की अध्यक्षता करते

Leave a Reply

Your email address will not be published.