आज 25 मई 2022 को श्री अयोध्या नाथ मंदिर रामपुर बुशहर रामपुर में बुशहर देव समाज (रामपुर – नन खड़ी) द्वारा बुशहर देव समाज की समृद्ध पुरातन संस्कृति के संचालन व संरक्षण के संदर्भ में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन कारदार देवता साहब खंटू सेरी मझाली श्री साधराम दोर् टा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया ।
अध्यक्ष प्यारे लालl नेगी ( स्रपारा) 15/20, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल ( कुमसू ) , बहादुर लाल शर्मा ( नोग गोढ़ी ) केदार सिंह श्याम केदार ( खदाहान ) कैशियर , विक्रांत बिष्ट को संयोजक , डॉ केदार ( कंशीन गोढ़ी ) , शिव सिंह ठाकुर ( बसाहरा ) व खेल चन्द नेगी ( नोग ) को वरिष्ठ सलाहकार , और सदस्य कार्यकरिणी के तौर पर ,बिहारी लाल डाहरी (देवठी दुर्गा सिंह मझगांव , राजू आंनद (खमाडी) , राम लोक खौश ( गान्वी 15/20) रोशन लाल धनगल , फकीर चन्द (क्याओ) व तनमय शर्मा को को मीडिया सचिव नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर इस अवसर पर रामपुर उपमंडल के 29 देवी देवताओं के कारदार, प्रधान , सचिव , वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे विशेषकर ननखड़ी , नोग वैली , कंशीन गोढ़ी , 15/20 , 12/20, काशा पाट , दरकाली , 6/20 किन्नू , सराहान , दौ शौ आदि ।
इस बैठक में देव समाज के नियम, परंपरा व कायदो पर विस्तार से चर्चा की गई इस दौरान सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किए गए जैसे कि देव समाज को रजिस्टर्ड करवाना , बुशहर देव सदन निर्माण के लिए जमीन का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु बुशहर पर्यटन सर्किट विकसित करवाना , काष्ठ कूणी शैली में निर्मित प्राचीन धरोहरों का संरक्षण , मंदिरों के सौंदर्यीकरण व सुरक्षा व्यवस्था व इस संदर्भ में जनसहयोग , प्रशासन व भाषा एवं संस्कृति विभाग से सहयोग से कार्य की सर्वसम्मति बनी ।
इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी व सदस्यों ने अध्यक्ष प्यारे लाल जी की अध्यक्षता में SDM रामपुर सुरेंद्र मोहन जी से भी शिष्टाचार मुलाकात की और देव समाज के प्रतिनिधियों का परिचय करवाया ।