बारिश सेेेेे लोगों में राहत

रामपुर बुशहर l रामपुर क्षेत्र मैं सोमबार रात से जारी बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है l स्कूल जाने आने बाले बच्चों को भी गर्मी से राहत मिलेगी lवहीं पर वागवानों वा किसानों नें भी राहत की सांस ली है l पिछले दिने जहां तूफान नें आसमान आए बादलों को हटा कर लोगों को वर्षा की आस से हटा कर बाग़वानों और किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया था वहीं आज सुबह से लगी हल्की हल्की वारिश नें लोगों को जहां भीषण गर्मी से वचाया वहीं पर अब फसलों को भी फायदा होगा l वर्षा होने से किसानों की आने बाली फसलों व सब्जी की फ़सल बिजने मैं सुबिधा होंगी l तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार रात से जारी बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा और झमाझम बारिश से रामपुर शहर के बाजारों में भी रौनक कम देखने को मिल रही है l। केवल आवश्यक कार्य के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। एक ओर जहां इस बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं क्षेत्र के किसानों व बागवानो ने भी राहत की सांस ली है। उत्पादकों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। हालांकि बारिश न होने के चलते किसानों को सिंचाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। लेकिन अब दो दिनों की इस बारिश से उन्हें इससे कुछ निजात मिली l वहीं दूसरी और वर्षा होने से जल शक्ति बिभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों नें भी वर्षा होने से राहत महसूस की है l वर्षा ना होने से पीने के पानी की योजनाओं के स्त्रोत मैं भी पानी कम होने से लोगों को इस क्षेत्र मैं पेय जल संकट का सामना करना पड रहा था अब अच्छी वर्षा होने से स्त्रोतो मैं पानी का स्तर बढ़ने से लोगों को पेयजल संकट से भी छुटकारा मिल सकेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published.