पैन्शनरज वेल्फेयर एसोसिएशन

रामपुर बुशहर l पैन्शनरज वेल्फेयर एसोसिएशन खंड रामपुर के जोन धार-गौरा-दोफदा के पैन्शनरो की एक बैठक धारगौरा में सम्पन्न हुई ।जिसमे बी.डी.कश्यप नें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l इस के अतिरिक्त संगठन सचिव जिला शिमला अमोलक राम , संगठन सचिव जाॅन ज्यूरी सराहन केशव नेगी, प्रधान जाॅन ज्यूरी- सराहन गोपाल मेहता , प्रधान जाॅन डंसा सुदामा राम मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक में पैन्शनरो ने अपनी मांगो के सन्दर्भ में चर्चा की और मिडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक मे नयी और बढ़ी हुई पैन्शन को देने में हो रही देरी पर तथा फैमिली पैन्शनरो ने करूणामूलक आधार पर नौकरी देने में हो रही देरी पर भी खेद जताया l एरियर और ग्रैच्युटी की राशि एक किश्त में जुलाई से पहले देने की मांग की गई। इस के अतिरिक्त 5-10-15 का लाभ नये बेतनमान में देने की,जे.सी.सी.की बैठक सरकार के साथ करने की,पैन्शनरो के लिए हर खंड में पैन्शनर भवन निर्माण की,पैन्शनरो के लिए फ्री-चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की,सरकार से आय सीमा को बढ़ाने या हटाने की मांगें उठाई गई।
इस मौके पर पैन्शनरो ने सभी मांगों को जुलाई माह से पूर्व पूरी करने की मांग की गई अन्यथा पैन्शनर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
इसके अतिरिक्त बैठक में जाॅन कार्यकारिणी का गठन किया
जिसमे प्रधान- भगवान दास
2.वरि.उप-प्रधान- सैन राम
3.उप-प्रधान- सागर मैहता और श्री रूप सिंह।
4.महासचिव- कैलाश जोशी
5.सयुक्त सचिव- केवल राम चौहान
6.संगठन सचिव- रतन दास और सैंज राम । इस के अतिरिक्त कार्यकारिणी के सदस्य के लिए मोहन लाल,मांजू राम, राम लाल, श्यामा नंद और कृष्ण लाल को चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.