हमारा संघर्ष आपका कार्यक्रम का आयोजन

रामपुर बुशहर। पीजी कॉलेज रामपुर में प्रशासन द्वारा सहयोग हमारा संघर्ष आपका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम उपमण्डलधकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। वहीं उनके साथ रामपुर अंशुल शांडिल, सीडीपीओ अजय बदरेल, कॉलेज प्राचार्य प्रो पीसीआर नेगी और एनसीसी अधिकारी कैप्टन सन्दीप ठाकुर ने भी छात्रों के साथ अपने अनुभव सांझा किए और साथ ही साथ जिसमें महाविद्यालय के दो छात्रों को अलग अलग गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने के लिए एम्बेसडर ऑफ बुशहर के खिताब से भी नवाजा गया। प्रशासन द्वारा शुरू किए एम्बेसडर ऑफ बुशहर के तहत तनुज शर्मा और श्रुतिमा ठाकुर को उनकी उपलब्धियों के समानित किया गया ताकि अन्य छात्र भी उनसे प्रेरणा ले सके।
महाविद्यालय के सभागार पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा सब का भव्य स्वागत किया। और मुख्यअतिथि को बैच लगा के व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्यतिथि द्वारा की गई। एसडीएम रामपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयार किया जा सके और उनका मार्ग दर्शन हो सके। इससे पहले रामपुर के अधिकतर स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इसके साथ रामपुर की लाइब्रेरी में भी प्रतियोगी परीक्षा के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध है और साथ ही साथ एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ ने भी छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन करवाया। इस मौके पर महाविद्यालय का पूरा स्टाफ और अन्य सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.