बैठक काा आयोजन

रामपुर बुशहर l स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर को एसडीएम रामपुर के कार्यालय मै आज एक बैठक का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने की l इस बार कोरोना को मध्यनजर रखते हुए यह समारोह स्थानीय स्कूल रामपुर की जगह कॉलेज ग्राउंड रामपुर मै होगा l
बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी तथा विभिन्न विभागों और स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इस बारे दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया की 15 अगस्त को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसके बाद पुलिस, एन सी सी, होमगॉर्ड और स्कूली छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम ने जानकारी दी की समारोह के दौरान आयेाजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 10 स्कूलों से आए हुए कलाकार देश भक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवकों को भी प्रशासन द्वारा समानित किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि
सुरेंद्र मोहन ने बताया कि समारोह में भारतीय सेना की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें युवाओं को सेना में भर्ती होने और अधिकारी बनने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। वहीं युवाओं को सेना के विभिन्न शस्त्रों के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस मौके नगर परिषद अध्यक्ष, तहसीलदार जय चंद, सीडीपीओ अजय बदरेल , प्रधानाचार्य प्रवीन गुप्ता, ललित जिष्टू विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फ़ोटो l बैठक की

Leave a Reply

Your email address will not be published.