SDM

शिविर का किया आयोजन गया

रामपुर बुशहर l सहयोग हमारा संघर्ष आपका के तहत रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी अभिषेक गर्ग मौजूद रहे । उन्होंने शिविर में मौजूद छात्रों व प्रशिक्षुओं को एलाइड, एचएएस ,आईएएस की तैयारियां किस तरह से की जाए इसकी जानकारियां मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि यदि अपने अंदर जज्बा हो तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। अभी अन्य मोह माया को छोड़कर और लाइफ में आगे बढ़ने के लिए डाली को तोड़कर निकलना होगा। तभी एक आने वाले समय में बेहतरीन अधिकारी बन सकते हैं । इस दौरान उन्होंने बताया कि छात्र जब तैयारियां करता है तो उसे पहले अपनी मुख्य किताबों का चयन करना चाहिए। यदि विभिन्न किताबों को छात्र पढ़ता रहेगा तो वह असमंजस में पड़ सकता है । कुछ किताबों का चयन करने के उपरांत ही अपनी तैयारियां करें । इसके साथ साथ लेखन का भी प्रयास जारी रखें । नोट्स इत्यादि बनाते रहे । यह तैयारियों को करने के लिए एक मुख्य आकर्षण होता है।गर्ग ने बताया कि किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सेल्फ स्टडी होना अत्यधिक जरूरी है। यदि सही समय में सही डायरेक्शन मिले तो आप एक बेहतरीन अधिकारी बन सकते हैं।वहीं इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि सहयोग हमारा संघर्ष आपका प्रोग्राम का उद्देश्य है जो समस्याएं हमने फेस की है वह समस्याएं नई पीढ़ी को ना आए । इस उद्देश्य के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो छात्र आर्थिक स्थिति से कमजोर है उसका सहयोग भी उनके द्वारा किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि यदि छात्र में जज्बा हो तो आगे बढ़ने के लिए उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अब ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जाकर भी अन्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर छात्रों के बीच ले जाकर उन्हें एक प्रेरणा मिलेगी और बड़े अधिकारियों से प्रभावित होकर छात्र अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं और उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी। इस तरह के कार्यक्रमों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.