लोहड़ी का पर्व संस्थान में धूमधाम से मनाया गया।

लोहड़ी का पर्व संस्थान में धूमधाम से मनाया गया।
राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षु छात्र को चहुंमुखी विकास करवाना है, इस कड़ी हेतु संस्थान समय अनुसार विभिन्न गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करवाता है। आज लोहड़ी एवं मकर सक्रांति के पर्व के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई और लोहड़ी के पर्व को धूमधाम से मनाया। सबसे पहले आग जलाकर सभी अध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग द्वारा पूजा अर्चना की गई, उसके बाद मिठाई, रेवड़ी, मूंगफली बांटकर सभी ने लोहड़ी नामक पर्व की खुशी जाहिर की। अध्यापक वर्ग एवं प्रशिक्षु ने इस मौके पर नृत्य एवं नाटी डालकर पर्व को धूमधाम से मनाया। संस्थान के प्रबंध निदेशक डा० मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में संस्कृति को संझोने का संदेश दिया, तथा डा० निशु चौहान ने अपने व्यक्तब्य में कहा कि इस तरह की गतिविधियों में छात्र-छात्रों को भाग लेना चाहिए जिससे प्रशिक्षु का चहुंमुखी विकास होगा, एवं राधे राधे परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सभी स्टाफ आशू, अंचल सैनी, सुरेंद्र, सरिता, बविता एवं निदेशिका सरोज शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.