” राम नाम के हीरे मोती ” का पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा विमोचन ल
द सुप्रभात ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के ” किड् स्टार ” मास्टर भाविक राजा द्वारा गाया गया श्री राम एवं सनातन धर्म की व्याख्या करता हुआ भजन ” राम नाम के हीरे मोती-आओ लुटाऐ गली गली ” का विधिवत विमोचन आज नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा शिमला स्थित उनके सरकारी आवास पर हुआ l उन्होंने बाल कलाकार की गायकी की तारीफ करते हुए उनके गायन क्षेत्र मे उज्जवल भविष्य की भी कामना की l
इस भजन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक प्रमुख (उत्तर भारत) माननीय संजीवन कुमार जी द्वारा लिखा गया है l इसके अलावा इसमें संगीत कैलाश केसीपी, वीडियो हनी सिंह (जट्ट फिल्मज), संयोजन देव जेल्टा, नृत्य भूमिका दिशा सुम्मी एवं साथी द्वारा किया गया l
इस भजन का निर्देशन सेवानिवृत पुलिस अधिकारी अमृत कुमार शर्मा तथा प्रायोजन गायक डॉक्टर कपिल शर्मा द्वारा किया गया l विमोचन के अवसर पर डॉक्टर साधना ठाकुर, युवा नेता कौल सिंह नेगी, गायक डॉक्टर कपिल शर्मा, निर्देशक अमृत कुमार शर्मा,मिस इंडिया रह चुकी प्रिया पुंडीर, देव जेल्टा,तथा हनी सिंह जट्ट आदि उपस्थित रहे l
डॉक्टर कपिल ने बताया मास्टर भाविक ने हाल ही मे पंजाब में हुए “वॉयस आफ़ पंजाब ” छोटा चैंप में भी अपनी गायकी का लोहा मनवाते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया तथा वर्तमान मे यहाँ के देवी देवताओं की पहाड़ी भाषा मे स्तुतियों की श्रंखला तैयार कर रहे हैं l भाविक राजा ने अपनी कम उमर में ही भजनों, लोक गीत, पंजाबी तथा फिल्मी गीतों को गा कर भी धूम मचाई है ।12 वर्षीय यह कलाकार ना केवल अपने हम उम्र के बच्चों के लिए ही प्रेरणा का स्त्रोत है बल्कि उभरते हुए नौ जवान कलाकारों के लिए गायन क्षेत्र का केंद्र बिंदु बना हुआ है l भोली सूरत और मधुर कंठ के इस होनहार ने संगीत के क्षेत्र मे अपना मुकाम हासिल कर लिया है और निरंतर अपने पिता लोक प्रिय गायक डॉक्टर कपिल शर्मा के मार्ग दर्शन मे नित नए परचम लहरा रहा है l