रामपुर बुशहर
रामपुर, 05 सितम्बर 2025
पंचायत समिति सभागार रामपुर में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल की अध्यक्षता में आज पंचायत समिति सभागार रामपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन उपमण्डल अधिकारी (ना.) रामपुर हर्ष अमरिंदर सिंह ने किया।
बैठक में विकास कार्यों, आपदा प्रबंधन एवं जनता की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष महोदय ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग को वर्षा से बाधित सड़कों की शीघ्र बहाली, जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति बहाल करने तथा विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग को दूरदराज क्षेत्रों में समय पर राशन वितरण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में देलथ–नागधार एवं जबल्दा–खालेडा सड़क निर्माण, ननखड़ी कॉलेज निर्माण, नोगली राष्ट्रीय राजमार्ग मरम्मत, सफेद ढांक व खोपड़ी में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र, ट्रांसफार्मर एवं स्मार्ट मीटर स्थापना, रामपुर में बढ़ती बंदर समस्या, विधायक/सांसद निधि उपयोग, खोपड़ी में प्रभावित परिवारों को भूमि आवंटन, उपमंडलाधिकारी कार्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास ओवरब्रिज एवं पैदल मार्ग निर्माण, सीमा क्षेत्र में नशा नियंत्रण, क्षतिग्रस्त डंगे, ननखड़ी बस स्टैंड के लिए एफसीए क्लीयरेंस तथा ब्रौणी खड्ड में खनन रोकने जैसे विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त मिनी सचिवालय रामपुर में लिफ्ट मरम्मत, बाजार एवं वजीर बावड़ी क्षेत्र में सीसी कैमरे लगाने तथा ब्रो पुल तक ट्रैफिक लाइट लगाने जैसे मुद्दे भी उठाए गए।
अध्यक्ष महोदय ने सभी विभागों को प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करने, अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपमण्डल अधिकारी ने अवगत करवाया कि पिछली बैठक के अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं तथा अगली बैठक तक शेष कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, डीएफओ गुरुहर्ष सिंह, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बी आर नेगी,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण शक्ति नेगी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति रसवीर नेगी, अधिशासी अभियंता विद्युत कुकू शर्मा, सहायक नगर योजनाकार प्रियंका भंडारी, एसएमएस बागवानी संजय एस. चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।