सर्वपल्ली बी.एड/एम०एड०कॉलेज नोगली में फ़्रेशर वेलकम (युफ़ोरिया) 2023 कार्यक्रम का आयोजन
द सुप्रभात ब्यूरो
सर्वपल्ली राधाकृष्णन बी.एड/ एम.एड संस्थान नोगली में फ़्रेशेर वेल्कम (युफ़ोरिया) 2023 कार्यक्रम का आयोजन बढ़े धूमधाम से किया गया । फ़्रेशेर वेल्कम (युफ़ोरिया ) कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने मुख्य अथिथि के रूप में व लोक्तन्त्र के चौथे स्तम्ब पत्रकारो मे श्री रमेश शर्मा , डा0 मेहेन्द्र बद्रएल , श्री धर्मेन्द्र नेगी ,रमेश नोगल , श्री आत्मा राम , श्री प्रेम राज ,श्री मती मिनाक्षी भारद्वाज ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि डॉ.मुकेश शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना ,उनमे आत्मविश्वास व उनके अंदर के प्रतिमा को तराशना और उन्हें पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा का ज्ञान कराना संस्थान की जिम्मेदारी होती है। ताकि प्रशिक्षु छात्र –छात्रा अपने लक्ष्य को भेदने में सफल हो सके I इस जिम्मेदारी को संस्थान पूरी तरह से निभा रहा है। आज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं ही राष्ट्र के निर्माता है। डा0 शर्मा ने घोषना की कि हुमन वेल्फ़ेयर एजुकेशन सोसाय्टी गरीब व बेह्साहरा बचो की साहाय्ता के लिये ततपर र्हती हे ।प्रशिक्षु छात्र –छात्रा हिमाचल प्रदेश विश्व विधालय स्तर पर प्र्थ्म आने पर उसको हुमन वेल्फ़ेयर एजुकेशन सोसाय्टी 51000 रुपये नगद व संस्थान स्तर पर 21000 रुप्ये ओर दुसरे स्थान पर 11000 रुप्ये नगद राशि प्र्दान करेगी। साथ ही साथ 99 से 100 प्रतिशत उप्स्थिथि के लिये 1100 रुप्ये, 95 से 99 प्र्तिशत को 500 रूप्ये प्र्दान करेगी्। सस्थान के छात्र-छात्रों की कोमल प्रस्तुतिया देख कर उपस्थित लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए, साथ –ही साथ अध्यक्ष महोदय ने सभी शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग और सभी प्रशिक्षु छात्र –छात्राओं को नये वर्ष 2024 की शुभ कामनाये दी Iप्रधानाचार्य डॉ. नविन कुमार मोक्टा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले अध्यापकों, अभिभावकों समेत अन्य लोगों का आभार जताया। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित होने का पूरा मौका मिलता है । इस समारोह में संस्थान के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगों में समां बांध दिया तथा नये सत्र 2023-24 के मिस्टर फ्रेशेर और मिस फ्रेशेर भी चुने गये जिसमे मिस्टर फ्रेशेर प्र्दीप टाकुर ,व मिस फ्रेशेर सिम्रन चौहान ,मिस कोन्फ़िडेन्ट अदिति ,मिस्ट्र कोन्फ़िडेन्ट दीपक ,मिस टेलेन्ट हर्शिता ,मिस्ट्र टेलेन्ट लख्श्मन चुने गये । मंच संचालन द्वित्य वर्ष के छात्र -छात्रा ने किया I इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्तिथ रहे ।