रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठकः-
बैठक की अध्यक्षता, नन्द लाल, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्तायोग एवं विधायक रामपुर ने की:-
अधिकारियों को सभी विकासात्मक कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश:-
प्र
रामपुर 20 जनवरी:- रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत चलाएं जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो की समीक्षा बैठक आज पंचायत समिति सभागार रामपुर में अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग नन्द लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में रामपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत सरकार द्वारा चलाएं जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो व प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई ।
अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभागा को बाहली से शागरी देवनगर की एफसीए की प्रक्रिया, तकलेच से खार्नोट सडक की डीपीआर, जबालडा से खलैको सड़क के गिफ्त डीड व एफसीए का कार्य, पाजीधार से पशगांव सड़क का एफसीए, शैली से नेहरा सड़क की डीपीआर बनाने, कुंगल-मुदर व गडासू सड़क के एफसीए की प्रक्रिया को पूर्ण करने , रूणपू से छोटा रूणपू सड़क के डिजिटल मेप और अन्य औपचारिकताओ को जल्द पूर्ण करने, महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में ट्रामा सेन्टर में लिफ्ट व पानी कार्य पूर्ण करने , आईटीआई खड़ाहण के साथ पुलिया का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलठ व धारा गौरा का कार्य जल्द करने, सेरी पुल के पास खण्ड़ के बचाव कार्य को शुरू करने, दारन घाटी मशनू सड़क को चालू करने के निर्देश दिये व नोगली के साथ राष्ट्रीय मार्ग का जो एक भाग गत वर्ष क्षतिगत हुआ को ठीक करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग को निर्देश दिये ।
बैठक में जल शक्ति विभाग रामपुर ने जानकारी दी कि सोबली जल परियोजना व खनेरी रामपुर में सीवरेज कार्य पूर्ण कर इसे आरम्भ कर दिया गया है और रामपुर क्षेत्र में कहीं भी पेय जल की समास्या नहीं है । विद्युत विभाग ने जानकारी दी कि रामपुर क्षेत्र में बिजली के 12 हजार स्पार्ट मीटर लगाएं जा चुके है और क्षेत्र में कम वोल्टेज की समास्या को दूर करने के लिए 19 नये ट्रांसफार्मर लगाएं जा चुके है और क्षेत्र में सर्वे के माध्यम से पता किया जा रहा है कि कहीं कम वोल्टेज की समास्या हो तो और नये ट्रांसफार्मर लगाएं जाएगें ।
अध्यक्ष राज्य वित्तायोग ने महिला एवं बाल विकास व तहसील कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये की सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्यानकारी योजनाओं को आम जनता तक पहंुचाना सुनिश्चित करे ताकि सरकार की इन योजनाओ को आम जनता लाभ उठा सके । उन्होनें रामपुर में बन्दर के काटने के बढ़ रहे मामलों पर वन विभाग व नगर परिषद को उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये ।
बैठक में अध्यक्ष ने ननखडी महाविद्यालय व बस स्टेड, रामपुर में सब्जी मण्डी, दत्तनगर में सी.ए. स्टोर व क्षेत्र के विभिन्न पाठशालाओं में अध्यापकों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली ।
इस समीक्षा बैठक का संचालन उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने की ओर अध्यक्ष महोदय को आश्वासन दिया कि सभी विभागों से चालमेल स्थापित कर विकास कार्यो को समयबद्व रूप से पूर्ण कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा, अध्यक्ष पंचायत समिति रामपुर आशीष कायथ, जिला परिषद त्रिलोक भलूनी, रामपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें ।
.....000..