नोगली में उपमंडल स्तरीय मॉकड्रिल का आयोजन

नोगली में उपमंडल स्तरीय मॉकड्रिल का आयोजन
द सुप्रभात।, 04 अप्रैल रामपुर:-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नोगली में आज आग लगी और इसके साथ साथ भूंकप भी आया। इस तरह माहौल रामपुर प्रशासन द्वारा बनाया गया था, ताकि लोगों को ऐसी स्थिति आने पर किस तरह से निपटा जा सकता है। इसके लिए उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में उप मंडल स्तरीय मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन और एनडीआरएफ व स्कूल प्रबंधन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान जहां एनडीआरएफ के जवानों ने उपस्थित जन समूह को भूकंप और बाढ आने के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी दी और अग्निशमन विभाग ने आगजनी की घटना होने पर बचने के तरीके बताए। साथ ही यह भी जानकारी दी कि गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे काबू किया जा सकता है। इस मॉकड्रिल में स्कूली छात्रों सहित महिला मंडलों ने भाग लेकर आपदा से निपटने के गुर सिखे। इस अवसर पर तोमर ने अपने संबोधन में सभी विभागों का धन्यवाद किया और लोगों से अपील की कि जो उन्होंने मॉकड्रिल के माध्यम से सीखा है उसके बारे में अपने आस पड़ोस में लोगों को भी जागरूक करें। इस मौके पर तहसीलदार रामपुर परिक्षित भांडिया, बीएमओ रामपुर डॉ. आरके नेगी, नायब तहसीलदार सुरेश नेगी, बीडीओ रामपुर राजेंद्र नेगी, स्कूल प्रधानाचार्य पुष्पा नंद शर्मा सहित एनडीआरएफ अधिकारी व जवान विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.