जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशे के विरूद्ध लोगों को किया जागरूकएपीजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशे के विरूद्ध लोगों को किया जागरूक
एपीजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज यहां गेयटी थियेटर के एमफी थियेटर में नशा निवारण पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य विधि सेवाएं प्राधिकरण विजय लक्ष्मी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एपीजी विश्वविद्यालय शिमला के छात्रों द्वारा ‘नाल्सा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015’ के तहत दी गई।
अतिरिक्त सचिव ने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा अपना ध्यान पढ़ाई व खेलकूद में लगाने का आग्रह किया।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published.