प्रदेश सरकार की ‘एंटी हेल नेट’ योजना हुआ रामपुर व ननखरी के बागवानों के लिए वरदान साबितः
रामपुर दिनांक 12 फरवरी, 2024 उद्यान विभाग रामपुर ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र के 87 पात्र बागवानों को ‘एंटी हेल नेट’ खरीदने के लिए 64 लाख 24 हजार रूपए का उपदान प्रदान कर लाभांवित किया गया है। इन बागवानों को प्रदेश सरकार का एंटी हेल नेट योजना वरदान साबित हुआ है। उन्हें एंटी हेल नेट खरीदने के लिए उद्यान विभाग रामपुर द्वारा 80 प्रतिशत उपदान प्रदान किया गया, जिससे वे अपने नकदी फलों को ओलों से बचाने में सफल रहें व इन फलों को अच्छें दामों में बेच कर लाभांवित भी हुए है । भविष्य में भी इन बागवानों को ओलों से फलों के नुक्सान का ड़र भी खत्म हो गया है ।
प्रदेश सरकार पात्र बागवानों व किसानों को अपने नकदी फसलों व फलों को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट खरीदने पर 80 प्रतिशत उपदान प्रदान करती है ताकि बागवान व किसान अपने नकदी फसलों को ओलों से बचा सके ।
उद्यान विकास अधिकारी रामपुर जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि इस चालू वित्तीय वर्ष में ननखरी व रामपुर के कुल 87 पात्र बागवान जिनमें 75 बागवान पुरूष व 12 महिला बागवानों ने इस योजना का लाभ उठाया है जिन्हे सरकार द्वारा 80 प्रतिशत उपदान प्रदान किया गया है । उन्होने क्षेत्र के पात्र बागवानों से कहा है कि जिन्होनें अभी तक अपने फलों को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट नहीं लगाया है वह इस योजना का लाभ उठा सकते है ।