बहाली कार्यों को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश

नन्द लाल ने ननखरी तहसील के दूर दराज गांवों में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात
बहाली कार्यों को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश

रामपुर, 15 सितम्बर 2025

हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल ने आज ननखरी क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और नुकसान का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने धाशा, करोली, चमाडा, खामाडी, डीम, आदर्शनगर बनाला, कुंगल, बाल्टी, शकरेला और दंशा गांव का भ्रमण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

नन्द लाल ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि फौरी राहत राशि के साथ-साथ आवासीय भवनों को हुए नुकसान की आर्थिक सहायता, पशुधन की हानि पर मुआवज़ा तथा बागवानी व कृषि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु विशेष राहत पैकेज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रभावित परिवारों को तिरपाल भी वितरित किए गए ताकि अस्थायी रूप से वे अपने आवास की सुरक्षा कर सकें।

नन्द लाल ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों और पेयजल योजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों और पेयजल आपूर्ति की बहाली को प्राथमिकता पर शीघ्र पूरा किया जाए ताकि लोगों को आवागमन और पीने के पानी की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बहाली कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपने दौरे के दौरान नन्द लाल ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने सड़क अवरोध, पेयजल संकट, विद्युत आपूर्ति बाधित होने तथा बागवानी फसलों को हुए नुकसान की समस्याएं सामने रखीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इन सभी मुद्दों का समाधान प्राथमिकता से करेगी और विभागीय स्तर पर नियमित निगरानी की जाएगी।

नन्द लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से राहत और पुनर्बहाली कार्यों को शीघ्र पूरा कर क्षेत्र की स्थिति सामान्य बनाई जाएगी।

उपमंडल अधिकारी (ना.) रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। यदि कोई परिवार राहत सूची से छूट गया है तो उसे शीघ्र राहत में शामिल किया जाएगा।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, तहसीलदार ननखरी अमित शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग कुकू शर्मा, एसएमएस बागवानी डॉ. संजय के. चौहान सहित लोक निर्माण, कृषि, जल शक्ति, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.