हिमाचल प्रदेश यूनियन का जर्नलिस्ट जिला शिमल ने इकाई के महासचिव एवं द सुप्रभात चैनल से वरिष्ठ पत्रकार निशांत

रामपुर बुशहर,14 दिसम्बर

हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (जिला शिमला इकाई) के महासचिव निशांत शर्मा ने भजन मंडली रामपुर बुशहर के युवाओं को दिल से बधाई दी है। उन्होंने यहां बताया कि इस युवा मंडली ने न केवल नशे के खिलाफ भजनों के माध्यम से जागरूकता फैलाई है, बल्कि हरि कीर्तन से हजारों लोगों को जोड़कर बुशहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।

युवाओं को नशे से दूर और भक्ति का अनमोल संदेश:

निशांत शर्मा ने कहा कि भजन मंडली रामपुर बुशहर के युवा बुशहर की सच्ची शान हैं। वे नशे से दूर रहने का संदेश भजनों के जरिए दे रहे हैं और दूसरी ओर युवाओं को हरि कीर्तन से जोड़ने का महान कार्य कर रहे हैं। मंडली के प्रधान करण शर्मा एवं अन्य सदस्य बधाई के पात्र हैं। मंडली का गठन कुछ ही महीनों पहले हुआ था, लेकिन इसने तेजी से लोकप्रियता हासिल कर ली। विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय लवी मेला की रात्रि संध्या के दौरान राधा नाम संकीर्तन भजनों ने हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन बुशहर वासियों के लिए गर्व का विषय बन गया, क्योंकि मंडली के कलाकारों ने परमेश्वर की भक्ति से लोगों के दिलों में बस गए। स्थानीय निवासी इसे बुशहर की सांस्कृतिक धरोहर का नया अध्याय मान रहे हैं।

श्री प्रेमानंद महाराज की प्रेरणा से राधा नाम संकीर्तन:

भजन मंडली के सदस्यों ने बताया कि उनके राधा नाम संकीर्तन का स्रोत श्री श्री प्रेमानंद महाराज के पावन वचन हैं। एक सदस्य ने कहा कि महाराज के मार्गदर्शन से हम जगह-जगह यह संकीर्तन कर रहे हैं। आज के दौर में युवाओं को धार्मिक कार्यों से जोड़ना बेहद कठिन है, लेकिन करण शर्मा और हम सब इसे पूरे उत्साह से कर रहे हैं। मंडली के युवा सदस्य ज्यादातर 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के पारंपरिक वाद्ययंत्रों जैसे मृदंग, खंजरी और हारमोनियम के साथ आधुनिक भजन शैली अपनाते हैं। इससे युवा पीढ़ी आसानी से जुड़ पाती है। नशामुक्ति अभियान के तहत वे स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जहां भजनों के जरिए नशे के नुकसानों को बताया जाता है।

सामाजिक कार्यों में अग्रणी: धार्मिक यात्राओं से प्रेरणा

इसके अतिरिक्त भजन मंडली केवल भक्ति तक सीमित नहीं है। समय-समय पर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने रामपुर बुशहर से 100 से अधिक लोगों को वृंदावन धाम, मथुरा और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर ले जाया। इन यात्राओं का प्रबंध मंडली के सदस्यों ने स्वयं किया, जिसमें भोजन, आवास और परिवहन की व्यवस्था शामिल थी। एक यात्री ने बताया कि मंडली के युवाओं ने हमें न केवल भक्ति का मार्ग दिखाया, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाया। कई युवा नशे की लत से मुक्त हो गए। इसके अलावा मंडली ने स्थानीय आपदाओं में राहत कार्य भी किए, जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन वितरण।

सरकार से अपील: सम्मान और प्रोत्साहन की जरूरत

निशांत शर्मा ने सरकार से विशेष अपील की है कि भजन मंडली रामपुर बुशहर के तमाम सदस्यों को सम्मानित किया जाए। इससे उन्हें और प्रोत्साहन मिलेगा और बुशहर जैसे क्षेत्रों में ऐसे सकारात्मक कार्य बढ़ेंगे। मंडली के प्रधान करण शर्मा ने भविष्य की योजनाएं साझा करते हुए बताया कि आगामी लवी मेला में फिर बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा और स्कूलों में नशामुक्ति भजन प्रतियोगिताएं शुरू करेंगे। युवाओं को भक्ति और सेवा से जोड़ना हमारा मिशन है। रामपुर जैसे पहाड़ी क्षेत्र में जहां नशे की समस्या गंभीर है, भजन मंडली का यह प्रयास एक मिसाल बन रहा है। स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने भी इसे सराहना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.