कड़ाके की सर्दी में बेघरों को सहारा देने को नगर परिषद सक्रिय, रैन बसेरों में ठहरने से लेकर सुरक्षा तक पुख्ता इंतज़ाम
रामपुर बुशहर, 16 दिसम्बर (
उपमंडल रामपुर में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नगर परिषद रामपुर ने मंगलवार को बेघर एवं निराश्रित व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में नगर परिषद अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों, एन.जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सुझाव साझा किए। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र के सभी रैन बसेरों में रात को ठहरने के लिए पर्याप्त बिस्तर, स्वच्छ पेयजल, सुचारू बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा तथा सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ठंड के दौरान रैन बसेरे पूर्ण क्षमता के साथ संचालित रहें और किसी भी बेघर व्यक्ति को खुले में रुकने के लिए मजबूर न होना पड़े। नगर परिषद ने आमजन से अपील की कि यदि शहर में कहीं कोई बेघर या निराश्रित व्यक्ति ठंड से प्रभावित दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत नगर परिषद या संबंधित नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि उसे निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचाया जा सके। परिषद ने सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवियों से भी आग्रह किया कि वे सर्दी के दौरान राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग करते हुए जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचाने में मदद करें। नगर परिषद का मानना है कि रैन बसेरों की बेहतर व्यवस्था के माध्यम से न केवल बेघरों को ठंड से राहत मिलेगी बल्कि शहर में मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल भी स्थापित होगी। परिषद ने यह भी संकेत दिया कि समय-समय पर रैन बसेरों का निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
फोटो कैप्शन: एसएचएमपीसंतोष 3. रामपुर बुशहर : नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में शीतकालीन तैयारी पर चर्चा करते अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि। (वीरेंद्र )

