द सुप्रभात
रामपुर 15 अगस्त – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खण्ड स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस रामपुर के पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के मैदान में आयोजित की गई । इस अवसर पर मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशान्त तोमर ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। मार्च पास्ट में हिमाचल पुलिस, वन रक्षक, एनसीसी व स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया । इस वर्ष समेज त्रासदी के कारण केवल देश भक्ति गीत पर आधारित कुछ ही कार्यक्र्रम प्रस्तुत किये गये ।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री तोमर ने कहा कि आज ही के दिन हमारा देश स्वतन्त्र, सम्प्रभु देश के रूप में अस्तित्व में आया था और देश को आजाद करने में अनेक वीर सेनानियोें ने अपना बलिदान दिया था ।
उन्होने में अपने सम्बोधन में कहा कि गत माह 31 जुलाई को समेज गांव में आई बाढ़ ने लगभग 36 लोगों की जान ली थी और उसके बाद सर्च ऑपरेशन तथा राहत व पुनर्वास में सेना, एनडीआरएफ सीआईएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगाडर्स, अग्निशमन व अन्य विभिन्न विभार्गों द्वारा सहयोग प्रदान करने पर उनका धन्यवाद किया ।
रामपुर प्रशासन द्वारा समेज त्रास्दी के सर्च ऑपरेशन, राहत व पूनर्वास कार्याे में सहयोग देने के लिए 831 लाईट रेजीमेन्ट, 11वा महर रेजीमेन्ट, 14वां एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, हिमाचल पुलिस, होमगार्डस, अग्निशमन व रामुपर के विभिन्न विभागों को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।
नगर परिषद रामपुर अध्यक्ष मुस्कान, उपाध्यक्ष विशेषर लाल व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिधि इस अवसर पर उपस्थित थे ।
…000..