द सुप्रभात
रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर परियोजना प्रमुख श्री विकास मग्गो ने झंडा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को नमन करते हुए, “विकसित भारत” के लक्ष्य को 2047 तक प्राप्त करने का आह्वान किया। समारोह में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री मग्गो ने अपने उद्बोधन में कहा, “किसी व्यवसाय में महान कार्य करने वाले व्यक्तियों की भांति, एनएचपीसी का भी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।” उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। परियोजना प्रमुख ने आगे कहा कि रामपुर परियोजना ने अब तक 50000 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है और इसकी 90 मेगावाट की स्थापित क्षमता देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके अतिरिक्त, सीएसआर नीति के तहत रामपुर परियोजना द्वारा स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 2023-24 के अंतर्गत 11,712 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। कार्यक्रम के समापन पर श्री मग्गो ने उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया।