रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी को अयोध्या में मिला राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड
रक्तदान के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए संस्था हुई सम्मानित
रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर को रामजन्म भूमि अयोध्या में समाज में रक्तदान के क्षेत्र में बीते आठ साल से अमूल्य योगदान के लिए राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था को इससे पूर्व भी बीकानेर, धर्मशाला, हनुमान गढ़, भठिंडा, कांगड़ा, कुल्लू में सम्मानित किया जा चुका है। इस अवार्ड को लेने के लिए सोसाइटी की ओर से संदीप शर्मा, ज्योति लाल, शिवम वालिया ओर संजय सूद को यह सुअवसर मिला।
रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी द्वारा साल 2017 से रक्तदान के क्षेत्र में खनेरी अस्पताल के अलावा प्रदेश में ओर प्रदेश के बाहर रक्त की कमी को पूरा करने के लिए यह जिम्मेदारी उठाई गई थी। उस समय से आज तक सोसाइटी द्वारा अब तक 55 रक्तदान शिविरों में हजारों यूनिट रक्त एकत्रित कर मरीजों की सेवा की गई है। सोसाइटी द्वारा बीते वर्ष आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। जिससे वर्तमान में कई मरीजों को बहुत कम दाम में सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में सोसाइटी की उपलब्धियों को देखते हुए बीते शनिवार 13 सितंबर को राम जन्मभूमि अयोध्या में यह सम्मान हासिल हुआ। सोसाइटी की ओर से अयोध्या पहुंचे सदस्यों ने पूरे देश भर से आई संस्थाओं के आयोजकों से मिलकर रक्तदान के क्षेत्र में ओर ज्यादा सेवा करने की योजना बनाई गई, ताकि किसी भी मरीज को देश में कहीं पर भी रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह में नेपाल, भूटान व केंद्र शाशित प्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के 75 जिलों के रक्तविकारों व समाज सेवियों ने भाग लिया।