भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए अगले महीने ‘बेहतर भारत की बुनियाद’ युवा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। हिमाचल युवा कांग्रेस के सचिव अशवनी शर्मा ने बताया कि यह एक विशाल युवा सम्मेलन होगा जिसमें हजारों युवा भाग लेंगे। अशवनी शर्मा ने कहा, यह आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा युवा सम्मेलन साबित होगा। यह कर्नाटक के बेंगलुरू में 10 से 12 जुलाई के बीच आयोजित होगा, जिसमे देश भर से 3000 से ज्यादा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
अशवनी शर्मा के मुताकिब, देश की जनता से मोदी सरकार द्वारा किए गए वादों की फेहरिस्त लंबी है, पर जनता त्रस्त है और प्रचार मंत्री और उनकी पार्टी के सभी नेता मस्त है। केंद्र सरकार बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करती। दो करोड़ नौकरियों की बात नहीं करती। बढ़े हुए गैस सिलेंडर के दामों के बारे में बात नहीं करती। देशभर में बेरोजगारी का स्तर 45 वर्षों में सबसे निम्न स्टैंडर्ड में आ गया। इन्हीं सारे मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस का सम्मेलन रखा गया है। इसलिए भारतीय युवा कांग्रेस 2024 के लिए एक देशव्यापी मुहिम “बेहतर भारत की बुनियाद” युवा अधिवेशन की शुरुआत करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन देश के युवाओं की मन की बात का सम्मेलन है। इस सम्मेलन के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व देश भर के युवाओं की बात को सुनेंगे, समझेंगे और फिर एक बेहतर भारत की बुनियाद के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी बताया, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व, युवा जनप्रतिनिधि और कई जानी मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।