नशा निवारण एवं अवैध तस्करी जागरूकता बारे आयोजन

नशा निवारण एवं अवैध तस्करी जागरूकता बारे आयोजन

राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में नशा निवारण एवं अवैध तस्करी बारे स्कूल एवं राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला तकलेच के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तकलेच की तरफ से श्रीमती डॉक्टर भारती आजाद के द्वारा इस विषय में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहा है। विद्यार्थियों को इन सभी नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए ।इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री अशोक मेहता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।इस अवसर पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला की छात्रा सायना भंडारी ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती चंद्रप्रभा सुनील मेहता ,चंदन मदन, गोविंद ,अनीता ठाकुर ,कविता ठाकुर ,ममता कायत, तिलक शर्मा, रचना डोगरा, संतोष छट्ठटू,ललित छट्ठटू, विजयपाल ,ज्योति भारद्वाज, टीकम राम, निर्दोष ठाकुर ,ममता सोनी ,एवं संजय नेगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.