रामपुर शहर द सुप्रभात ब्यूरो
:-युवा भाजपा नेता एवं आर्यव्रत सोसाइटी के अध्यक्ष कौल सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा ग्रस्त रचोली पंचायत और शिंगला पंचायत के अपर डाकोलर में लिया नुकसान का जायजा!!
:-इस दौरान आर्याव्रत सोसाइटी ने सुंडा गाँव में आपदा प्रभावितो से मिलकर लगभग 10आपदा प्रभावित जरूरत मंदो को राशन किट, कंबलें व चादरे बाँटी!!
👇👇👇👇👇
मंगलवार को भाजपा नेता कौल सिंह ने भारी बरसात एवं भू•संख्लन की चपेट में आने वाले आपदा प्रभावित रचोली पंचायत के तहत सुंडा गाँव और अपर डकोलर में पीड़ितों से मिले और मौके पर जाकर भारी तबाही से हुए नुकसान का जायजा लिया!
कौल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बीते माह भारी बरसात हुई है जिस कारण रचोली पंचायत के सुंडा गावं में भूमि धंसाव के कारण ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि सुंडा गाँव में लगभग 10परिवार ऐसे है, जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है जिससे अब ये सभी 10परिवार बेघर हों चुके है!इसके अलावा अपर डाकोलर में भी लोगों के घरों को काफ़ी नुकसान हुआ है!
उन्होंने कहा कि सुंडा गाँव में कई जगह अभी भी दरारे पड़ने से जमीन धंसने का खतरा बना हुआ है,और यहाँ पर लोगों को होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को एहतियातन प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है!!उन्होंने कहा कि उक्त गाँव वासियों को सड़क के अवरुद्ध होने से खाने पीने का सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुओ की कमी से जूझना पड़ रहा है!!
उन्होंने कहा कि आर्यव्रत सोसाइटी रामपुर इकाई क्षेत्र में जबसे आपदा आई है निरंतर प्रभावितो से मिलकर उन्हें यथा सम्भव सहयोग करने का प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज आर्यव्रत सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सुंडा गाँव के तकरीबन 10जरूरतमंदो,बेघरो को राहत सामग्री के रूप में राशन किट,कंबले और चादरे बाँटी और प्रभावितो को संबल देते हुए भविष्य में भी उन्हें यथा सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया!!
उन्होंने कहा कि वें लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ित परिवारों से मिल रहें है उन्होंने कहा कि वें सरकार और प्रशासन से बार-2 आग्रह करते है कि आपदा प्रभावितो को तत्काल फ़ौरी राहत और शीघ्र नुकसान का आंकलन कर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र उचित मुआवजा राशि दी जाये!!
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश चौहान,पूर्व पार्षद नगर परिषद रामपुर कमल स्वरुप भारद्वाज,महामंत्री भाजयुमो मंडल रामपुर सौरभ नवघरिया,उपाध्यक्ष भाजयुमो मंडल लवनीश भारद्वाज,शेर सिंह,मीना राम, श्याम लाल,रोहित नेगी
अनिल हांडा आदि विशेष रूप से मौजूद रहें