सरकार विद्युत् उपभोक्ताओं को मीटर तक़ मुहैया नहीं करवा पा रही है,नए कनेक्शन के लिए बार-2 कार्यलय के चक्कर काट रहे है उपभोक्ता:-कौल सिंह नेगी भाजपा नेता रामपुर!

द सुप्रभात ब्यूरो

सरकार विद्युत् उपभोक्ताओं को मीटर तक़ मुहैया नहीं करवा पा रही है,नए कनेक्शन के लिए बार-2 कार्यलय के चक्कर काट रहे है उपभोक्ता:-कौल सिंह नेगी भाजपा नेता रामपुर!

*विद्युत् मंडल रामपुर में लगभग 3हजार घरेलू और कमर्शियल बिजली मीटर की है डिमांड,उपभोक्ताओं को शीघ्र अति शीघ्र मीटर उपलब्ध करवाए सरकार,लोग है काफ़ी परेशान!!

👇👇
भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने विद्युत मंडल रामपुर में काफ़ी समय से चल रही बिजली मीटर की कमी को लेकर वर्तमान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है!

कौल सिंह ने कहा कि सरकार की अवव्यस्था की वजह से आज लोगों को नये बिजली कनेक्‍शन तक़ नहीं मिल पा रहें है।उन्होंने सुक्खु सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव पूर्व जनता से अपने घोषणा पत्र में हर घर को 300यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था जबकि आज आलम यें है कि फ्री बिजली का वादा निभाना तों दूर सरकार लोगों को मीटर ही उपलब्ध नहीं करवा पा रही है!

उन्होंने कहा प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत् बोर्ड के रामपुर मंडल में ही लगभग 3000 ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं,जिन्होंने कनेक्शन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए सिक्योरिटी के रूप में पैसा जमा कर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है,लेकिन मीटर उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें अभी तक़ कनेक्शन नहीं मिल पाया है।

उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में भी यही हाल है विद्युत् विभाग में लंबित विद्युत् कनेक्शन आवेदको की संख्या लगभग 90,000 से ऊपर है।हजारों की संख्या में मीटरों की डिमांड है!बिजली उपभोक्ता पूरी तरह परेशान है!

उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को कनेक्शन के लिए बार-2 विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।और हर बार उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ता है,जिससे लोगों में सरकार और विद्युत् बोर्ड के प्रति खासा रोष है!

उन्होंने कहा सरकार और विद्युत् बोर्ड उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है।जिसका खामियाजा बेवजह लोगों को भुगतना पड़ रहा है,बिजली मीटर उपलब्‍ध न होने से कॉमर्शियल और घरेलू उपभोक्ता को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,

उन्होंने मांग की है कि सरकार बिजली उपभोक्ताओं को शीघ्र अति शीघ्र बिजली मीटर उपलब्ध करवाकर लोगों को राहत प्रदान करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published.