स्वच्छ भारत मिशन द्वारा रामपुर में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
द सुप्रभात ब्यूरोरामपुर बुशहर….
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत विकास खंड रामपुर में सीआरपीएस के लिए गन्दना जल प्रबंधन व मॉल कीचड़ प्रबंधन के लिए 6 नवंबर,2023 से 7 नवंबर,2023 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड रामपुर व विकास खंड ननखड़ी की सीआरपीएस ने भाग लिया । यह प्रशिक्षण प्रयागराज से आये संसाधन व्यक्ति संतोष द्वारा दिया गया । जिसमें उन्होंने सर्वेक्षण से पहले क्या करें के बारे में महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि गांव के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करें व उनसे भी सहयोग के लिए कहें और पंचायत प्रधान/ वार्ड पंच एवं ग्राम पंचायत सचिव से बात करके प्रत्येक गांव में सर्वेक्षण हेतु गांव की बैठक के बुलाने के लिए कहें।
वहीं,इस प्रशिक्षण में शौचालयों के प्रकार व गन्दला जल के प्रकार तथा कोबो कलेक्ट एप्प के बारे में बताया गया। इस एप्प के माध्यम से गाँव में शौचालयों की वास्तविक स्थिति व गन्दला जल के निपटन की स्थिति का सर्वे किया जायेगा और डाटा इकट्ठा किया जायेगा। इस शिविर में खंड विकास अधिकारी रामपुर शीला ठाकुर व अधीक्षक रामपुर व खंड समन्वयक रामपुर व ननखड़ी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से रंजू मेहता व अर्पणा मेहता तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से रितुल शर्मा व प्रेमलता उपस्थित रही।