द सुप्रभात ब्यूरो
सर्वपल्ली राधा कृष्णनन बी. एड./एम्. एड. प्रशिक्षण संस्थान, नोगली ( रामपुर बुशहर ) में बी. एड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में छात्र -छात्राओं ने अच्छे अंको के साथ संस्थान का नाम रोशन किया I
सर्वपल्ली राधा कृष्णनन बी. एड./एम्. एड. प्रशिक्षण संस्थान नोगली ( रामपुर बुशहर ) की बी० एड ० के चौथे समेस्टर की परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया, जिसमे 73 निजी बी.एड. कॉलेज व 2 सरकारी संस्थओं के परिणाम की अधिसूचना जIरी की Iसर्वपल्ली राधा कृष्णनन संस्थान नोगली में बी० एड० सत्र 2021-23 के चौथे सेमेस्टर में वैभव बंसल ने 83.00% अंक प्राप्त कर प्रथम और पूजा कुमारी ने 82.42% अंक लेकर द्वित्य तथा मोनिका ठाकुर ने 81.64% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कियाI संस्थान के चौथे सेमेस्टर के 25 छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक तथा 120 छात्र-छात्राओ ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किये शेष छात्र – छात्राओं ने 65% से अघिक अंक प्राप्त किये I संसथान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने अच्छे परिणाम के लिए स्मस्त अध्यापक वर्ग व छात्र छात्राओं को शुभकामनाए व बधाई दी I
इस असीम उपलब्धि पर संसथान के प्रधानाचार्य डॉ. नवीन मोक्टा ने संस्थान की प्रशिक्षु छात्र -छात्राओं को बधाई दी तथा संस्थान के स्मस्त अध्यापक एवं अध्यपिकाओं को इस सराहनीय एवम वशिष्ट उपलब्धि के लिये व उनकी निष्ठI, कर्तव्यपरायणता तथा कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद किया I डॉ. मुकेश शर्मा ने अपने सन्देश में छात्र – छात्राओं द्वारा असीम उपलब्धी प्राप्त करने पर संस्थान के स्मस्त अध्यापक वर्ग को उन द्वारा किये गए प्रयत्न एवेम निरंतर परिश्रम करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया I अपने सन्देश में संस्थान की प्रबंधन समिति व संस्थान से सम्बंधित सदस्यों का भी धन्यवाद प्रकट किया I
जारी कर्ता
डॉ नवीन कुमार मोक्टा