सर्वपल्ली राधाकृष्णन बी. एड. / एम. एड. संस्थान नोगली (बालना), रामपुर बुशहर में चार दिवसीय वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ ।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन बी.एड./ एम.एड. संस्थान नोगली (बालना), रामपुर बुशहर में चार दिवसीय वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता 27 मार्च, 2024 को सर्वपल्ली के प्रांगण में चारों सदनों के द्वारा परैड से शुभारम्भ किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा जी द्वारा किया गया। अध्यक्ष महोदय जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की खेल – प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना हैं। जिससे वो समाज में भावी शिक्षक की भूमिका अदा करने में अपना योगदान दें सकें। संस्थान समय-समय पर प्रशिक्षु छात्र – छात्राओं को तराशने के लिए गतिविधियों का आयोजन करता है। साथ ही साथ अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा जी ने अपने व्यक्तव्य में कहां कि जो सदन खेल-कूद प्रतियोगिता में ओवर-ऑल प्रथम रहेगा उसे पुरस्कार के रूप में नगद 5100 /- रु की धनराशि ईनाम में दी जाएगी।
चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में इंडोर व आउटडोर गतिविधियां करवाई जाएगी। जिसमें चैस, टेबल टैनिस, कैरम, वॉली बॉल, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी, थ्री लेग रेस, 100 मीटर रेस, शॉट फुट, जैवलियन थ्रो, लोंग जम्प, सैक रेस आदि प्रतिस्पर्धाएं करवाई जा रही है। इस खेल प्रतियोगिता में संस्थान के चारों सदन गांधी सदन, विवेकानंद सदन, टैगोर सदन, अरबिन्दो सदन के प्रशिक्षु छात्र – छात्राएं भाग ले रहे है।
खेल – कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज जी ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षु छात्र -छात्राओं को संदेश देते हुए कहा की जीत के लिए संघर्ष करें लेकिन हार को स्वीकार करना भी सीखें I कोई भी खेल खेलना मन को एकाग्र करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। यह एकाग्रता स्तर और स्मरण शक्ति को बढ़ाता है और मस्तिष्क को सकारात्मक विचारों से भरता है । इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक व गैर – शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे ।