.
बुशहर बी. एड. संस्थान कलना मे एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे अंतर सदनीय भाषण प्रतियोगिता व स्लोगन राइटिंग तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता मे प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने अपने उद्वोधन मे कहा की एड्स एक लाइलाज वीमारी है केवल जागरूक रहकर ही हम इस भयानक वीमारी से बच सकते हैं. शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा समाज को जागरूक किया जा सकता है.भाषण प्रतियोगिता मे आशिमा ज़िंटा (कलाम सदन ) से प्रथम जबकी हिमानी दूसरे स्थान पर तथा जतिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्लोगन राटिंग मे पवन प्रथम, दीपा नेगी दूसरे व प्रिया ठाकुर तीसरे तथा चित्रकला मे योगेंदर कुमार प्रथम (कलाम सदन ) मीनाक्षी दूसरे व नंदिनी तीसरे स्थान पर रहे.
अपने बधाई सन्देश मे अध्यक्ष पवन आनंद, सचिब राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता सहित सभी शिक्षक वर्ग ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम मे हिस्सा लेने पर बधाई दी l
जरिकर्ता प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज