राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपु मैं मनाया गया अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस

राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आज एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री ललित जिसटु ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की उन्होंने बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की और प्रथम द्वितीय पुरस्कार पाने वाली छात्राओं को बधाई दी और सभी छात्राओं शुभकामनाएं दी एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री पीपी दुल्टा ने बच्चों को AIDS दिवस मनाने के महत्व और इस महामारी के प्रति जागरूक किया एनएसएस इकाई और सर्वपल्ली B.Ed की छात्राओं के सौजन्य से विद्यालयों में इस अवसर पर बच्चों ने अंतर सदन पोस्टर लेखन प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई ।
भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कशिश नेगी इंदिरा हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया और प्रियाना लारजु लक्ष्मी हाउस ने द्वितीय स्थान हासिल किया कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आरुषि लक्ष्मी हाउस ने हासिल किया और द्वितीय स्थान लता कल्पना हाउस ने हासिल किया वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में दीपिका इंदिरा हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया और आदिती मेहता लक्ष्मी हाउस ने द्वितीय स्थान हासिल किया कनिष्ठ वर्ग में तनीषा कल्पना हाउस ने प्रथम और हेमप्रभा इंदिरा हाउस ने द्वितीय स्थान हासिल किया
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की एनएसएस इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं ने और सर्वपल्ली B.Ed कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राओं ने बेहतरीन एकांकी प्रस्तुत करके एड्स के प्रति एक जागरूकता संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती कृष्णा नेगी ,श्रीमती प्रियंका गुप्ता, संजय शर्मा , आर एल मेहता ,राकेश गौतम,एसएस टैगोर ,डीडी शर्मा मूल राज कपूर ,डॉक्टर प्रेम शर्मा, अनीता गुप्ता ,राधिका नेगी प्रमिला नेगी, कुसुम और सर्वपल्ली B.Ed कॉलेज की शिक्षिका मोनिका और प्रशिक्षु छात्राएं अनिका, सोनिया, विपना, रितु आदि अनेक अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.