वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

बुशहर बी. एड.संस्थान कलना में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन श्री पवन आनंद जी व कोषाध्यक्ष श्री हितेन्दर गुप्ता जी ने शिरकत की। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मे छात्रों ने 28 अलग-अलग श्रेणियों की एकल व टीम के रूप मे खेलों का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु अध्यापक के अंदर खेलों के बारे में जानकारी होना व उसमें हिस्सा लेना बहुत जरूरी है क्योंकि मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने मेधावी खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्रा वर्ग में कलाम सदन प्रथम स्थान पर रहा। जबकि छात्रा वर्ग में दूसरे स्थान पर गांधी हाउस और छात्र वर्ग में दूसरे स्थान पर टैगोर हाउस रहे बैडमिंटन डबल्स में हिमानी और अंकिता टैगोर सदन से प्रथम जबकि रुचि व सुजाता गांधी हाउस से दूसरे स्थान पर रहे बैडमिंटन डबल बॉयज में अजय और योगेंद्र की जोड़ी ने कलाम हाउस में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि शुभम एवं योगराज की जोड़ी ने विवेकानंद सदन से दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन सिंगल में बालकृष्ण प्रथम व अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन सिंगल गर्ल्स में नम्रता प्रथम व अंकिता व दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आविष्कार ने गांधी सदन से पहला स्थान व लोकेश ने कलाम सदन से दूसरा तथा योगराज ने विवेकानंद सदन से तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रंजना ने 100 मीटर दौड़ में रंजना पहला स्थान व रुचि व पराना ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेक रेस गर्ल्स केटेगरी में टैगोर सदन से साक्षी प्रथम नेहा व पुराना दूसरे स्थान में रहे हैं बोरा दौड़ बॉयज केटेगरी में गांधी सदन से आविष्कार प्रथम व छात्रा वर्ग में साक्षी टैगोर सदन से प्रथम रही है। चैस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में गांधी सदन से अनुष्का प्रथम वह विवेकानंद सदन से नंदनी दूसरे स्थान पर रही जबकि पुरुष वर्ग में चैस में गाँधी सदन से गौतम प्रथम और विवेकानंद सदन से शुभम दूसरे स्थान पर रहे। मार्च पास्ट में संयुक्त रूप से गांधी व विवेकानंद सदन के छात्रों को नवाजा गया। ओवरऑल चैंपियन का खिताब एपीजे अब्दुल कलाम हाउस को दिया गया। ओवरऑल चैंपियन में छात्रा वर्ग में रंजना व छात्र वर्ग में आविष्कार को पुरस्कार के रूप में गोल्ड मेडल व ट्रॉफी के साथ नवाजा गया। इस मौके पर संस्थान के सचिव इंजीनियर राजीव शर्मा व प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज व कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर ललित कायथ एवं समस्त शिक्षक वर्ग तथा कर्मचारी वर्ग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.