झाकड़ी पंचायत में पशुपालन विभाग ने गायों के बांझपन की जुटाई जानका

झाकड़ी पंचायत में पशुपालन विभाग ने गायों के बांझपन की जुटाई जानका
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के तहत झाकड़ी पंचायत के अंतर्गत गांव खड़काग, लैंडलेस, आर्मी कॉलोनी एवं झाकड़ी में गायों में बांझपन के निवारण के लिए पशुपालन विभाग द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया l इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में 40 गायों का निरीक्षण किया गयाl इसमें अधिकतर गायों की बच्चेदानी का कमजोर होना, जल्दी हिट में ना आना, रिपीट ब्रीडिंग, एंडोमेट्राइटिस जैसी बीमारियों का पता चला l इस चिकित्सा शिविर का आयोजन उप मंडलीय पशु चिकित्सालय ज्यूरी एवं बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर के द्वारा किया गया l इसमें डॉ सुरेश कपूर ने गायों में प्रजनन संबंधित बीमारियों के बारे में बताया l इसके अलावा डॉ रश्मि ठाकुर ने गायों में खानपान से संबंधित बीमारियों व खानपान का गायों की प्रजनन में क्या महत्वता है इसके बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दीl इस शिविर में पशुपालन विभाग की विजयलक्ष्मी, संजीव कुमार शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.