रामपुर बुशहर।
उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत बुधवार को गौरा गोपालपुर कांग्रेस जोन की मासिक बैठक हुई l बैठक की अध्यक्ष कोंग्रस जोन के अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर के द्वारा की गई l बैठक में कांग्रेस जोन गौरा – गोपालपुर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों और बूथ कमेटी के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया l बैठक में सभी बूथ अध्यक्षों से एक सप्ताह के भीतर बूथ में होने वाले विकास कार्यों की सूची देने को कहा गया l बैठक में जोन के सभी सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा यह आवाज उठाई गई कि रामपुर बुशहर से लगातार चौथी बार जीत के विधान सभा पहुंचे विधायक नंद लाल को मंत्रिमण्डल में उचित पद दिया जाना जाए,क्योंकि वह इस से पहले भी एक बार स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य) भी रह चुके हैl संगठन के सभी सदस्यों ने आगामी लोक सभा चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने के बारे भी चर्चा की गई।
उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को मंत्री बनने की खुशी में सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु का धन्यवाद भी किया। इसमें देवी सिंह ठाकुर, विनोद चौहान,डी डी कशप, करिशण ठाकुर,विरोचन ठाकुर, अनील चौहान,बरजेश लमबरदार, सुरेंदर चौहान,करम देव, ओम पकाश नेगी,कौशलया देवी, प्रकाश जोशी, रधुविर नेगी, विहारी लाल,पदम भाटिया, तोता राम,गोविन्द,रधुदास, जय सिह, सुरेन्द्र वेशटू गुप्ता, कालू राम गुप्ता, चीन राम,उतम चन्द बेली, रिना, विनोद चौहान और गुरजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।