बैठक का किया गया आयोजन

रामपुर बुशहर।

जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन रामपुर एवं रिकांगपिओ इकाई की मासिक बैठक प्रधान वीरभद्र सिंह कायथ की अध्यक्षता में चालक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त पेंशनर्स ने भाग लिया। इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।उप प्रधान प्रीतम सिंह चौहान ने कहा कि पेंशन का स्थाई समाधान किया जाए और हर माह पेंशन की तिथि निश्चित की जाए। इस पर इकाई द्वारा पुरजोर मांग की गई। उन्होंने पेंशनर्स कल्याण संगठन में नया वेतनमान पेंशनर्स को ना दिए जाने पर रोष व्यक्त किया और मांग की है कि शीघ्र ही नया वेतनमान लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 65,70,75 वर्ष पूर्ण करने पर सरकार द्वारा जो घोषणा की गई है उसे तुरंत लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत का लाभ हो सके। उन्होंने कहते हुए कहा कि डी ए का जो लंबित एरियर पड़ा है उसे शीघ्र ही लागू किया जाए। यह इकाई द्वारा पुरजोर मांग की गई है। इस बैठक में प्रधान वीरभद्र सिंह, उप प्रधान प्रीतम चौहान, महासचिव होशियार सिंह, प्रताप चंद,ओम प्रकाश और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.