रामपुर बुशहर में धूमधाम से मनाई गई श्री नरसिंह स्वामी देव जयंती भजन मंडली रामपुर की रही विशेष प्रस्तुति

रामपुर बुशहर

निशांत शर्मा दा सुप्रभात

पूरे देश भर में श्री नरसिंह स्वामी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे इसी के चलते रामपुर बुशहर में भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इसी के तहत रामपुर बुशहर के प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर नरसिंह स्वामी देव मंदिर में भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस दौरान रामपुर बुशहर के युवाओं द्वारा संचालित भजन मंडली ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी वह भजन मंडली के कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की झड़ी लगाकर मंदिर के माहौल को भक्तिमय कर दिया इस दौरान रामपुर की महिलाओं के द्वारा भी भजन प्रस्तुत किए गए

गौर हो कि रामपुर भजन मंडली की यह दूसरी प्रस्तुति थी इससे पहली प्रस्तुति भजन मंडली द्वारा श्री जानकी माई गुफा मंदिर रामपुर बुशहर में की गई थी जिस दौरान भी भजन मंडली के कलाकारों के द्वारा गाय के भजनों के माध्यम से भगत नाचने को मजबूर हो गए थे रामपुर बुशहर की या भजन मंडली आजकल चर्चाओं में है जिसमें अधिकतर रामपुर व शहर के युवा जुड़े हुए हैं जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत भी भी बना हुआ है उधर भजन मंडली के सदस्यों का कहना है कि आने वाले समय में भजन मंडली और भी अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी

भजनों के दौरान श्री नरसिंह स्वामी देव मंदिर में तमाम व शहर वासी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.