23 मई सेे29 मई तक भागवत कथा

रामपुर बुशहर l दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा ऐतिहासिक प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री भीमा काली मंदिर सराहन के प्रांगण में 23 मई से 29 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में 23 मई को सुबह 11 बजे मंगल कलश यात्रा का का आयोजन किया गया। यह मंगल कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण करते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में 108 सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया।कलश यात्रा में शामिल महिलाएं माता भीमा काली के भजन गाते हुए और सनातन धर्म के जयघोष करते हुए नगर से निकलीं।कलश यात्रा में युवा भाई बहनों ने भी हिस्सा लिया,जो लोगों को नशा ना करने, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ आदि अन्य संदेश हाथों में लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे थे।
स्वामी धीरा नन्द जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ प्रियंका के परिवार की ओर से भागवत कथा का अयोजन किया गया है ।गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवत भास्कर साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी भागवत कथा का वाचन करने के लिए सराहन में पधारे हैं।श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष का द्वार है,इसीलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भागवत कथा को श्रवण करना चाहिए और अपने जीवन को धन्य करना चाहिए। कलश यात्रा के बाद सभी प्रभु भगतों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई।
फोटो : कलश यात्रा निकलती महिलाए

Leave a Reply

Your email address will not be published.