रामपुर के सराहन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रामपुर बुशहर l ऐतिहासिक एवं प्राचीन शक्ति पीठ श्री भीमाकाली मंदिर सराहन परिसर मैं दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 23 से 29 मई तक श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा l कथा कार्यक्रम में श्री आशुतोष महाराज जी की परम शिष्या भागवत भास्कर साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगी l कथा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे का रहेगा l
श्रीमद भागवत कथा के उपलक्ष्य में मन्दिर परिसर सराहन में एक हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वामी धीरानन्द जी ने जानकारी देते हुए कहा कि साध्वी जी प्रभु भगतों के सामने श्रीमद् भागवत महापुराण में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्यों को प्रकट करेंगी।
श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में 23 मई को सुबह 10 बजे मंगल कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कलश यात्रा श्री भीमा काली मंदिर से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण करते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंचेगी।
स्वामी धीरानंद जी ने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा,शिव कथा,देवी भागवत कथा इत्यादि अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है।उसी श्रंखला में सराहन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।कथा के उपरांत सभी प्रभुभगतों के लिए भंडारे की उचित व्यवस्था भी की जायेगी। स्वामी जी ने सभी नगर वासियों का आह्वान किया कि सभी इस पावन पुनीत कथा में पहुंचकर अपने जीवन को धन्य करें।बैठक में रोशन लाल,राहुल रोशन जी,महेश कुमार,हरीश कुमार,अजय आदि उपस्थित रहे।
फोटो बैठक के दौरान मंदिर मैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published.