– रामपुर बुशहर। कांग्रेस आज भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर ही वोट मांग रही है। रामपुर में लगातार कांग्रेस की सत्ता रही है, लेकिन आज भी यहां पर विकास के नाम पर बहुत कुछ करने की जरूरत है l सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रामपुर से 12 किलोमीटर दूर दत्तनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा की आज भी रामपुर क्षेत्र में कई गांव ऐसे है जहां पर दो- दो घंटे पैदल चलता पड़ता है। कई क्षेत्र ऐसे है जहां पर बिजली की सही व्यवस्था नहीं है। इसके लिए यहां के मौजूदा नुमाईदें जिम्मेवार है। जिन्होंने राज परिवार के नाम पर वोट तो ले लिया लेकिन आम जनता के बीच कभी गए ही नहीं। ऐसे नुमाईदों को रामपुरवासियों की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है। जिसके बाद पूरे पांच वर्ष लोग उनकी राह ताकते रहते है। लेकिन भाजपा ने जिस उम्मीदवार को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। वह दिन रात आपके बीच हर दुख सुख में रहेगा। यहां के हर व्यक्ति की आवाज को वह विधानसभा में प्रमुखत से उठाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए रामपुर के सभी लोगों को इस बार भावनाओं में आकर वोट नहीं देना है। बल्कि रामपुर के उज्जवल भविष्य को देखते हुऐ मतदान करें l
उन्होंने कहा की भाजपा बिकास के बारे में सोचनी ही नहीं, बल्कि उसे लागू करती है। लाखों लोगों को मिल रहा है 5 लाख का स्वास्थ बीमा लाभ।रेल लाईन को लेह तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रयासरत है । रामपुरवासी भावनाओं को छोड़ा भविष्य के लिए वोट दें। उन्होंने कहा कि रामपुर अगर कौल सिंह को जीताकर विधानसभा भेजता है तो मैं यकीन दिलाता हुँ कि आपको मेरी जरूरत भी नहीं पड़ेगी। कौल आपके लिए दिनरात खड़े रहेंगे।
नड्डा ने कहा कि भाजपा के पास आज आम लोगों के हित में किए गए कार्यों को गिनाने की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन कांग्रेस आज भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर ही वोट मांग रही है। रामपुर में लगातार कांग्रेस की सत्ता रही है, लेकिन आज भी यहां पर विकास के नाम पर बहुत कुछ करने की जरूरत है। आज भी कई गांव ऐसे है जहां पर दो- दो घंटे पैदल चलता पड़ता है। कई क्षेत्र ऐसे है जहां पर बिजली की सही व्यवस्था नहीं है। इसके लिए यहां के मौजूदा नुमाईदें जिम्मेवार है। जिन्होंने राज परिवार के नाम पर वोट तो ले लिया लेकिन आम जनता के बीच कभी गए ही नहीं। ऐसे नुमाईदों को रामपुरवासियों की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है। जिसके बाद पूरे पांच वर्ष लोग उनकी राह ताकते रहते है। लेकिन भाजपा ने जिस उम्मीदवार को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। वह दिन रात आपके बीच हर दुख सुख में रहेगा। यहां के हर व्यक्ति की आवाज को वह विधानसभा में प्रमुखत से उठाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए रामपुर के सभी लोगों को इस बार भावनाओं में आकर वोट नहीं देना है। बल्कि रामपुर के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट देना है।
नड्डा ने कहा की डबल इंजन की सरकार
की मांग हिमाचल में इसलिए करते हैं ,जब-जब डबल इंजन से सिंगल इंजन होता
है तो हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा
कि अटल ने लद्दाख को जाने वाले रोड पर मनाली में सुरंग के लिए
शिलान्यास 2002 में किया था लेकिन 2004 में सरकार चले गई जिस कारण
2004 से 2014 तक जब तक मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री रहे तब तक अटल टनल
का काम रुका। उन्होंने आगे कहा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह
रेल लाने की बात करते रहे, लेकिन 35 साल बीत गए 1 इंच भी रेल की पटरी आगे
नहीं बढ़ी। जैसे ही मोदी आए 2015 में केबिनेट कमिटी ओंन सिक्योरिटी
जिस में भारत के मंत्रिमंडल की एक समिति होती है उस ने जीरकपुर से वाया
रामपुर होते ले तक की रेल लाइन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस 2015 में दी।
उन्होंने बताया कि पहले महिलाओं को सिर पर गढ़ा उठाकर दूर दूर से पानी
लाना पड़ता था। पहले करोड़ो लोगों को शौच के लिए बाहर खुले में जाना
पड़ता था ,अब हर घर शौचालय यह मोदी का संकल्प है। ऐसे में विकास की
दृष्टि से देखा जाए तो रामपुर में बदलाव जरूरी है। उन्होंने बताया जब
वे केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री थे तो मोदी ने कहा कोई बड़ी स्कीम बनाओ।
उन्होंने 10 करोड़ 74 लाख परिवार यानी 50 करोड लोग जिनको देखने वाला
कोई नहीं था उन गरीबो की चिंता करने वाला कोई नहीं था मोदी ने
आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख सालाना हेल्थ कवर किया है।
इस मौके पर उत्तराखंड के मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा हमें ऐसा व्यक्ति
चाहिए जो हमारे दुख सुख में खड़ा रहे। हर योजनाओं को धरातल पर उतारने की
क्षमता रखता हो। कोरोना जैसे संकट में भी जो व्यक्ति आप के बीच खड़ा हुआ
हो उस व्यक्ति को विधानसभा पहुंचा कर एक बार सेवा का मौका दें।
इस मौके पर रामपुर से भाजपा प्रत्याशी कौन नेगी ने कहा की रामपुर विधानसभा
हलका वर्षों से विकास की राह ढूंढ रहा है। अब रामपुर परिवर्तन की ओर
बढ़ रहा है। खासकर युवा और महिलाएं इस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली
है और रामपुर का जन-जन बता रहा है कि इस बार रामपुर में परिवर्तन कर
रिवाज बदलेंगे। कौल नेगी अपील की है कि काफी लंबे समय तक यहां की जनता ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया। इस बार उस है मौका देकर देखिए। सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
फोटो : जनसभा को सम्बोधित करते नड्डा