दिवसीय  अश्व प्रदर्शनी का समापन  निदेशक

अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय अश्व प्रदर्शनी का हुआ समापन :-
संतोष शर्मा –
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 2022 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय अश्व प्रदर्शनी का समापन निदेशक पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया। इस समापन समारोह में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सर्वोत्तम अश्व (नर )का पुरस्कार राजकीय अश्व प्रजनन प्रक्षेत्र लरी लाहौर स्पीति के घोड़े को तथा सर्वोत्तम अश्व (मादा) का पुरस्कार सलीम गांव भद्रास रामपुर को दिया गया। घुड़दौड़ प्रतियोगिता के 400 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ में धर्मपाल गांव व डाकखाना सूरड ने प्रथम स्थान तथा सतीश नेगी गांव सराहन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। घोडों के लिए आयोजित गुवारा फोड़ प्रतियोगिता में सतीश नेगी ने बाजी मारी। इस अश्व प्रदर्शनी में विशेष रूप से आमंत्रित डॉक्टर आरके शर्मा व डॉ एसएस सेन ने आंखों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जज के रूप में अपना विशेष योगदान दिया। इस प्रदर्शनी के समापन समारोह में उपनिदेशक जिला शिमला डॉक्टर नवीन, सहायक निदेशक डॉक्टर महेंद्र, डॉक्टर संदीप शर्मा,डॉक्टर विनोद कुंडी, डॉ अमित अत्री, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र शर्मा, डॉक्टर सुरेश कपूर,डॉक्टर अनिल चौहान,डॉक्टर राजटा, डॉक्टर कुबेर,डॉक्टर अनिल शर्मा,डॉक्टर रश्मि ठाकुर और डॉक्टर सचिन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.