रामपुर वन विभाग ने फॉरेस्ट फायर अवेरनेस पर किया हाफ मैराथन का आयोजन,

रामपुर वन विभाग ने फॉरेस्ट फायर अवेरनेस पर किया हाफ मैराथन का आयोजन,
किन्नू स्कूल की उपमा और सुरेखा ने की जीत हासिल :-
संतोष शर्मा –

रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में रविवार को
रामपुर वन मंडल ने फॉरेस्ट फायर अवेयरनेस के तहत हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसकी थीम प्रेवण्टिंग फॉरेस्ट फायर इज एट आवर हैंड्स रखी गई है। इस 21.1 किमी की हाफ मैराथन को सीसीएफ अजीत ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। इस दौरान 10किमी, 5 किमी और 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोगों के लिए 3 किमी की दौड़ का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर डीएफओ विकल्प यादव, एसीएफ तेज ठाकुर, डीएफओ चन्द्र भूषण भारद्वाज, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन तथा डीएसपी चन्द्र शेखर भी मौजूद रहे।
डीएफओ विकल्प यादव ने कहा कि इस मैराथन के आयोजन का उद्देश्य लोगों को उनकी सेहत के साथ मुख्य रूप से वनों को आगजनी से बचाने के लिए जागरूक करना है। जिस तरह से लोगों ने इस मैराथन में भाग लिया है उससे लगता है कि हम अपना संदेश देने में सफल हुए है।यह पहला मौका है कि वन विभाग ने सभी आयु वर्ग के लिए इस तरह का आयोजन किया है।
इस हाफ मैराथन में 436 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें 21 किलोमीटर में दीपक पहले, नवीन कुमार दूसरे, श्रवण ने तीसरा और गर्लज में किन्नू की उपमा ने पहला, सुरेखा ने दूसरा और दीपिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 10 किलोमीटर के बॉयज में पुष्करन पहले, दिनेश दूसरे तथा संजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अनिता गौतम ने पहला, ईशा ठाकुर ने दूसरा, किन्नू की सुजाता तीसरे स्थान पर रही। वही 5 किलोमीटर की दौड़ में आलोक पहला, तुषार दूसरे, गौरव शर्मा तीसरे एवम गर्ल में शबनम पहले, सबूरी दूसरे और कृतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ में मोहर चंद पहले, पीपी दुल्टा दूसरे और डीएम फारेस्ट कॉर्परेशन हर देव नेगी ने तीसरा स्थान हासिल किया।आखिर में मुख्यातिथि सीसीएफ अजीत ठाकुर ने इस दौड़ में विजेता रहने वाले धावकों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। वही सुंदरनगर से आई टीम ने मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनों को आगजनी से बचाने के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर विनोज नेगी, ललित भारती, कुंदन नेगी, सोहन नेगी, अजीत शर्मा, उषा ठाकुर, सपना, सुनैना, राजीव, तारा चंद, भोला सिंह, उदय सहित अन्य गणमान्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.